चाकसू के कादेड़ा में गरजे खोलिया
खोलिया का चुनावी बिगुल,कहा कांग्रेस ,भाजपा का मीटर चालू बत्ती गुल
माइ व्यू/कादेड़ा, चाकसू
चुनावी कुरुक्षेत्र के सिलसिले में चाकसू विधानसभा के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उमीदवार विकेश खोलिया जनसभा के दौरान पिछले विधायक कार्यकाल को लेकर आक्रोशित नजर आए उन्होंने कहा की पिछले विधायक ने विकास के नाम पर केवल रेवड़ी बांटने का काम किया हैं जबकि धरातल पर हकीकत कुछ और ही हैं।जबकि भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार केवल ठेके पर लिया हुआ उम्मीदवार है जिसको चाकसू के चंद लोगों ने अपना कठपुतली उम्मीदवार बनाया हुआ हैं जीतने के बाद वो बिना उनकी अनुमति के कुछ भी कार्य स्वयं और जनता की इच्छा के अनुरूप नहीं कर पाएगा ।खोलिया ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिए और कांग्रेस की योजनाओं को भी खोखली बताया।पाठकों को बता दे की खोलिया चाकसू क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं और इस बार रालोपा से प्रत्याशी बनाए गए हैं साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों को टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
Comments