Skip to main content
चुनावी तारीखों में बड़ा बदलाव
MYVIEW BREAKING NEWS
चुनावी तारीखों में बड़ा बदलाव
जानकार सूत्रों के हवाले से खबर राजस्थान में चुनाव तिथि बदलने पर चर्चा , 23 नम्बर को देव उठनी एकादशी के तहत शादी समारोह के चलते मतदान प्रतिशत की गिरावट की संभावना अब चारों और से उठने लगी मांग ,चुनाव तारीख बदलने की मांग 25 नम्बर या 27 नम्बर की हो सकती जल्दी घोषणा चुनाव आयोग जल्दी संशोधन पत्र की कर सकता घोषणा।
देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव तिथि घोषणा के बाद राजस्थान में आम जनता ने चुनाव तिथि को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष विरोध जताया है।
सूत्रों के अनुसार ख़बर है कि चुनाव आयोग राजस्थान में चुनाव की तारीख़ संशोधित करके 25 नवंबर करने पर मंथन कर रहा है।
राजस्थान में चुनाव की तारीख बदलेगी
*मतगणना की नहीं*
Comments