रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, खोलिया बैठे धरने पर
चाकसू में गहलोत सरकार की लचीली कानून व्यस्था का एक ओर नजराना पेश
कोठखावदा पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठे आरएलपी प्रत्याशी विकेश खोलिया
चुनावी माहौल के बीच चाकसू विधानसभा क्षेत्र के कोठखावदा कस्बे से आंखे नम कर देने वाली खबर सामने आ रहीं हैं।एक नाबालिग लड़की के साथ कुछ लोग मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करते हैं जिसकी रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाने में की जाती हैं मगर राजस्थान में कांग्रेस सरकार में जिस प्रकार से कानूनी व्यस्था थी उसका अंतिम स्वरूप भी वैसा ही नजर आता हैं,पुलिस द्वारा कार्यवाही में कोई गति नहीं दी जाती हैं।लगभग एक महीने से न्याय की उम्मीद लिए बैठी बालिका को जान से मारने की धमकियां दी जाती रहीं इसके बाद नाबालिग पीड़िता पूजा मीना को मजबूरन आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ता हैं।
कल से ही पूर्व मंत्री रहे और विधानसभा क्षेत्र चाकसू से आरएलपी प्रत्याशी विकेश खोलिया पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए ,पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठे हुए हैं उनका कहना हैं की पीड़िता को न्याय के रूप में अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए इसके अलावा पीड़ित परिवार को उचित मुवावजा भी दिया जाए ।हमारा समाचार चैनल माई व्यू भी इस घटना की घोर निन्दा करता हैं और सरकार की ढीली कानूनी व्यस्था की भी निंदा करता हैं।
Comments