चाकसू में खोलिया ने उड़ाई भाजपा और कांग्रेस की नींद
खोलिया का चुनावी दांव कांग्रेस भाजपा दोनों को दे रहे चुनावी घाव
माइ व्यू / चाकसू
विधानसभा चाकसू चुनाव से पहले ही चर्चा में बनी हुई हैं।चाकसू में जहां कांग्रेस के वेदप्रकाश सोलंकी अपने विकास कार्यों के बल पर वोट मांगते नजर आ रहे हैं तो चाकसू के ही चंदलाई और विभिन्न कस्बों में उनका भरपूर विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा हैं साथ ही युवाओं द्वारा काले झंडे दिखाकर भी उनका विरोध किया जा रहा हैं बावजूद इसके सोलंकी अपने मजबूत इलाकों में प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर भाजपा के रामावतार बैरवा भी अपने प्रचार प्रसार में तेजी दिखा रहे हैं मगर हम बात कर रहे हैं चाकसू के हॉट उम्मीदवार विकेश खोलिया की जिन्होंने दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों की नींद में खलल डाला हुआ हैं ।भाजपा द्वारा उनको नजरंदाज किए जाने के बाद से ही आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की नजरें उन पर बनी थी नामांकन के दिन ही अचानक से हनुमान बेनीवाल द्वारा खोलिया को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था तभी से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों की नींद हराम हो गई थी।वैसे बात करें विकेश खोलिया की तो विकेश खोलिया भाजपा सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं दूसरी ओर 30 साल के राजनीतिक कैरियर में उनके उपर कोई दाग भी नहीं हैं साथ ही चाकसू में अपने शिक्षण संस्थान मानव
कॉलेज द्वारा भी सर्व समाज के लोगों तक उनकी अच्छी पकड़ हैं इसके अलावा भी उन्होंने चाकसू विधानसभा के प्रत्येक पंचायत स्तर पर कब्बड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से भी युवा वर्ग को अपने साथ जोड़ा हैं।अभी कुछ दिन पूर्व ही अपने शक्ति प्रदर्शन के दौरान इनके समर्थन के लिए खुद हनुमान बेनीवाल ने भी माधोराजपुरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था जिसमे लगभग 15 हजार से ज्यादा
समर्थकों के साथ खोलिया ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया था।
बात समीकरण की करें तो खोलिया भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के वोटरों में सेंध लगाते नज़र आ रहें हैं। ऐसे हालातों में देखा जाए तो चाकसू में आरएलपी चुनावी दौड़ में सबसे आगे प्रदर्शन करते नज़र आ रहीं हैं।
Comments