कह देना मोदी आया था...

 कह देना मोदी आया था !

राजस्थान की जनता से PM मोदी का वादा, 'एक-एक पेपर लीक माफिया का पाताल में जाकर फैसला करूंगा'




 
     माई व्यू रिपोर्ट /चितौड़गढ़ 

आज राजस्थान के चितौड़गढ़ में गरजे मोदी , राजस्थान कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना |
कहा - राजस्थान का विकास हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता | पीएम मोदी ने आगे कहा, 'सांवलिया सेठ हमारी आस्था का प्रमुख केंद्र है. भारत सरकार ने सांवलिया सेठ मंदिर में करोड़ों रुपये खर्च कर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया है. इससे भक्तों की सहूलियत बढ़ेगी |

Comments