चाकसू में श्री श्याम निशान संघ परिवार का भव्य आयोजन
चाकसू में श्री श्याम निशान संघ परिवार का भव्य आयोजन
श्री श्याम निशान संघ परिवार चाकसू द्वारा आगामी19 और 20 अक्टूबर को चाकसू के गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में भव्य आयोजन किया जा रहा हैं
कार्यक्रम की शुरूआत विशाल कलश यात्रा के आगाज के साथ की जाएगी,स्थानीय निवासी श्याम बाबू शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम बड़ा ही भव्य और विशाल होने जा रहा हैं इस प्रकार का आयोजन शायद ही चाकसू की पावन धरा पर कभी हुआ हो।कार्यक्रम में महान संतो का भी समागम होगा जिनमे मुख्य रूप से श्री धन्नापीठाधीश्वर बजरंग देवाचार्य जी महाराज ,श्री अवदेशाचार्य जी महाराज (लोहगर्ल) ,श्री बालकानंद जीमहराज,श्री श्याम सिंह चौहान (मंत्री श्री खाटूश्याम मंदिर कमेटी ), बालमुकुंदआचार्य जी महाराज,श्री गोपालदास जी महाराज आदि का दर्शन लाभ चाकसू को जनता को होगा ।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और भक्तों को आनंद और भक्तिमय करने के लिए देश भर में मशहूर भजन गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे जिनमे मुख्य रूप से -
श्री संजय मित्तल (कोलकाता)
श्री मयंक अग्रवाल (अबोहर)
प्रिया-प्राची ठाकुर (दिल्ली)
श्री नीतू गुप्ता (जयपुर)
श्री शिव ऊँटवालिया (जयपुर)
श्री महेश खंडवाल (निवाई)
श्री दीपक जांगिड़ (चाकसू)
आदि होंगे।
कार्यक्रम का निमंत्रण कुछ इस प्रकार से हैं
हमारे पाठकों को भी हम लोगों की तरफ से इस भव्य आयोजन का निमंत्रण हैं कृपया इसे स्वीकार करें।
स्वीकारो जी स्वीकारो, श्याम निमंत्रण स्वीकारो,
मान बढ़ाओ, बेगा आओ, श्याम धणी दातार,
निमंत्रण स्वीकारो ।।
नाचांगा म्है गावांगा, थानै श्याम रिझावांगा,
'निशान संघ' कै उत्सव मं, थानै श्याम नचावांगा,
किरपा को अमृत बरसाज्यो, लीलै के असवार ।
निमंत्रण स्वीकारो ।।
🍁🔆🍁🔆🍁🔆🍁🔆🍁
श्री श्याम निशान संघ परिवार (रजि.) चाकसू
🍁🔆🍁
एकादशम रंगीलो म्हारो श्याम महोत्सव ( 11वां वार्षिकोत्सव)
🔆
दिनांक- 19 अक्टूबर 2023 ( गुरुवार)
भव्य भोग-कलश-शोभा यात्रा, संत समागम
अग्रवाल धर्मशाला चाकसू से मुख्य बाजार होते हुए शुभ स्थल राजकीय महाविद्यालय चाकसू पहुंचेगी।
🔆🍁🔆
दिनांक:- 20 अक्टूबर 2023 (शुक्रवार)
अप्रतिम-मनमोहक श्रृंगार
पावन प्रचण्ड ज्योत दर्शन
श्रद्धा-भाव-आस्थामय गुणगान
इत्र एवं पुष्प वर्षा
🍁🍁🍁
आमंत्रित भजन प्रवाहक
श्री संजय मित्तल (कोलकाता)
श्री मयंक अग्रवाल (अबोहर)
प्रिया-प्राची ठाकुर (दिल्ली)
श्री नीतू गुप्ता (जयपुर)
श्री शिव ऊँटवालिया (जयपुर)
श्री महेश खंडवाल (निवाई)
श्री दीपक जांगिड़ (चाकसू)
🔆🔆🍁🍁🔆🔆
शुभ स्थल:-
राजकीय महाविद्यालय, नगर पालिका के सामने, टोंक रोड, चाकसू जिला जयपुर (राज.)
🍁
आपकी सपरिवार उपस्थिति हेतु सादर स्नेहिल आमंत्रण
🍁🔆🍁🔆🍁🔆🍁🔆🍁
Comments