चाकसू में भव्य कलश यात्रा का आयोजन

टीम विकेश खोलिया द्वारा कब्बड्डी लीग 2023 का सफल आयोजन




कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें,🎦▶️▶️📹📹



टीम विकेश खोलिया द्वारा चाकसू में चाकसू कब्बड्डी लीग 2023 के समापन समारोह का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संत श्री उमेशनाथ जी महाराज ने की और सभी को सत्य और धर्म मार्ग में चलने की प्रेरणा दी,साथ ही चाकसू क्षेत्र के अन्य महात्मा और संतो ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लिया और अपने अनुभव और ज्ञान का प्रकाश मंच के माध्यम से चाकसू की जनता तक पहुंचाया।कार्यक्रम की शुरआत चाकसू भीमराव अंबेडकर सर्कल से लेकर मानव महाविद्यालय तक लगभग 2 हजार स्त्रियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई ,जिसके साथ ही उमेशनाथ जी महाराज भी कलश यात्रा में शामिल रहे।क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और आम जनता भी रही उपस्थित । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आंकड़ा 7 हजार से भी ज्यादा रहा ।साथ ही कॉलेज के पूर्व और वर्तमान छात्र और छात्राओं को भी उनके अच्छे कार्यों और परिणामों के लिए पुरस्कार और डिग्री का वितरण भी किया गया।महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे रोहित शर्मा चौसला ने भी अपने दमदार और तीव्र वाणी से श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया और संस्था की उपलब्धियां गिनवाई।इसके अलावा तानिया कंवर,महिमा जांगिड़ ,तनु यादव,तनुस्वामी,तनु जैन,शिवानी मीना ,निशा बैरवा,सरिता पारिख,डाली पारिख, अंजू मीना ,आदि ने अपने नृत्य प्रदर्शन से भी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।संस्था निदेशक खोलिया ने सभी का धन्यवाद किया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।



चाकसू की पल पल को खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें▶️▶️▶️▶️






Comments