भारतीय जनता पार्टी आपसी मतभेद में उलझी
टिकट को लेकर रामावतार बैरवा की मुश्किलें बढ़ी,नए चेहरें को मिल सकता हैं मौक़ा
माइ व्यू/ चाकसू
चाकसू विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार के चयन को लेकर पार्टी के सामने नई समस्या उत्पन्न हो गई हैं ।
चाकसू विधानसभा चुनाव में पिछली बार कांग्रेस से वेदप्रकाश सोलंकी ने लगभग चार हजार वोटों से जीत दर्ज की थी तो इस तरफ रामावतार बैरवा भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व कर रहे थे और कड़ी टक्कर के बाद भी भारतीय जनता पार्टी को चाकसू में हार का सामना करना पड़ा।हार का कारण भी पार्टी के चाकसू के कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी को लेकर आपसी मतभेद का होना बताया गया था वही विरोध रामावतार बैरवा के साथ आज भी है।ज्ञात सूत्रों के हवाले से पता चला हैं की भारतीय जनता पार्टी चाकसू के मंडल अध्यक्षों सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ता रामावतार बैरवा को टिकट देने के पक्ष में भारी विरोध कर रहें है। इस बात को लेकर विधानसभा चाकसू के भारतीय जनता पार्टी के 6 मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बैरवा को भारतीय जनता पार्टी से टिकट न दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेशाध्यक्ष जोशी और नेता प्रतिपक्ष राठौड़ को पत्र भी सौंपा हैं।अब देखना यह हैं के पार्टी इस मामले में क्या फैसला लेती हैं। ऐसे में आसार लगाए जा रहे हैं की चाकसू से भारतीय जनता पार्टी किसी नए चेहरे को लेकर विचार कर सकती हैं।
Comments