राजस्थान कांग्रेस की अंध- प्रचारी ,

गहलोत सरकार को जल्दबाजी कई भारी न पड़ जाए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर

📍यह तस्वीर चाकसू की हैं


माई व्यू / चाकसू
राजस्थान कांग्रेस सरकार द्वारा आचार संहिता से पूर्व मतदाताओं को लुभाने और अपनी उपलब्धियों को गिनवाने को लेकर कितनी जल्दबाजी की जा रही हैं वो नीचे इन तस्वीरों में साफ नज़र आ रहा हैं।

गहलोत सरकार द्वारा महिलाओं को फ्री मोबाइल दिए जाने की घोषणा का कांग्रेस सरकार द्वारा जो प्रचार किया जा रहा हैं उसमे महिला शब्द भी इनसे ढंग से नहीं लिखा जा रहा हैं इस पोस्टर को देख कर हमको हमारे एक पाठक ने यह तस्वीर हमें भेजी हैं और कहा है की पढ़ी लिखी सरकार का यह अनपढ़ों वाला रवैया किस हद तक सही हैं ।
खैर हमारा किसी पार्टी का अपमान करने का कोई मकसद नहीं है यह केवल पाठकों के द्वारा भेजे गए अनुरोध पर हैं।

Comments