क्या वसुंधरा को लगा हैं वाकई झटका?

क्या राजस्थान में भाजपा का टिकट बंटवारा वसुंधरा के लिए वाकई झटका हैं ? क्यों राजस्थान भाजपा में मचा हुआ हैं बवाल ?


चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. चुनाव आयोग ने राजस्थान में एक फेज में मतदान कराने का ऐलान किया था. बड़ी संख्या में शादी-विवाह के कार्यक्रम को देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव कर दिया है और अब वोटिंग 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को होगी. चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तारीखों का ऐलान किए जाने के कुछ ही घंटे बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजस्थान चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी.
 
बीजेपी की इस सूची में जिन 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है, उनमें 31 नए चेहरे हैं. पार्टी ने सात सांसदों को भी टिकट दिया है जिनमें महारानी दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नाम भी शामिल हैं. वहीं, टिकट की आस लगाए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कई समर्थकों को निराशा हाथ लगी है. ऐसे नेताओं को भी जिनका टिकट पक्का माना जा रहा था.
बीजेपी की पहली सूची में जिन नेताओं के टिकट कटे हैं, उनमें दो बार की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों की तादाद अधिक बताई जा रही है. इसे लेकर राजस्थान की सियासत में बवाल मच गया है. टिकट कटने से नाराज आधा दर्जन से अधिक नेता या उनके समर्थक खुलकर विरोध में उतर आए हैं. जयपुर की झोटवाड़ा सीट से बीजेपी ने राजपाल सिंह शेखावत का टिकट काट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया है. झोटवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ता राठौड़ को टिकट दिए जाने के विरोध में खुलकर उतर आए हैं.
सांचौर सीट से बीजेपी ने सांसद देवजी पटेल को टिकट दिया है. देवजी का भी सांचौर में विरोध हो रहा है. खबरों के मुताबिक देवजी पटेल के काफिले में शामिल वाहनों पर पथराव और तोड़फोड़ की घटना भी हुई है. देवजी ने इस घटना के पीछे विरोधियों की साजिश की आशंका जताई है. हालांकि, वह विरोधी पार्टी के भीतर के हैं या बाहर के, इसे लेकर बीजेपी सांसद ने कुछ भी नहीं कहा है.
भरतपुर नगर विधानसभा सीट से दो बार की विधायक अनिता सिंह और विद्याधर नगर सीट से विधायक पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत के रिश्तेदार नरपत सिंह राजवी को भी बीजेपी ने बेटिकट कर दिया है. नरपत की सीट से बीजेपी ने महारानी दीया कुमारी को उम्मीदवार बनाया है. अनिता सिंह और नरपत, दोनों ही नेताओं की गिनती वसुंधरा के करीबियों में होती है. नरपत की नाराजगी की खबरें आईं तो बीजेपी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह उनसे मिलने पहुंच गए. दीया कुमारी ने नरपत से आशीर्वाद देने की अपील की और कहा कि भैरो सिंह मेरे लिए भी पिता की तरह थे.
टिकटों के ऐलान के बाद बेटिकट अनिता सिंह और राजपाल सिंह शेखावत ने पूर्व सीएम वसुंधरा से मुलाकात भी की है. कई अन्य नेताओं के भी वसुंधरा से मुलाकात करने की चर्चा है. अनिता ने बीजेपी नेतृत्व पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वसुंधरा समर्थक होने की वजह से पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया है. वसुंधरा समर्थकों के टिकट कटने और दीया कुमारी की उम्मीदवारी के बाद अब ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या राजस्थान का टिकट बंटवारा वसुंधरा राजे के लिए वाकई झटका है?
ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि बीजेपी पहले ही ये ऐलान कर चुकी है कि पार्टी सूबे में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को चेहरा बनाए बिना मैदान में उतरेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी मंच से ये ऐलान कर चुके हैं कि राजस्थान चुनाव में कमल निशान हमारा नेता होगा. सूबे की सियासत में 1998 के बाद ये पहला मौका है जब बीजेपी बिना किसी चेहरे के सेंट्रल लीडरशिप के चेहरे पर चुनाव मैदान में उतर रही है.

चर्चा तो यहां तक रही कि वसुंधरा की प्रेशर पॉलिटिक्स वाली इमेज के कारण पार्टी नेतृत्व ने अब सूबे की सियासत में उनसे आगे देखने का मन बना लिया है. दीया कुमारी की दिल्ली में जिस तरह से धाक बढ़ी, राजस्थान में धमक बढ़ी, कहा ये भी जाने लगा कि महारानी का विकल्प महारानी हो सकती हैं.
इन कयासों को पार्टी के पोस्टर्स से गायब वसुंधरा की तस्वीर, धुर विरोधी सतीश पुनिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद और हवा मिल गई. चुनावी साल में बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बदला और पोस्टर्स पर वसुंधरा की वापसी भी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों में वसुंधरा को मंच पर जगह भी मिलने लगी लेकिन पार्टी ने चुनाव में उनके चेहरे को आगे कर उतरने से परहेज किया. नेतृत्व को लेकर चर्चा शुरू हुई तो वसुंधरा ने परिवर्तन यात्राओं से भी दूरी बना ली. जयपुर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने वसुंधरा के साथ अलग से बैठक की.
वसुंधरा के साथ नड्डा-शाह की बैठक को महारानी की नाराजगी दूर करने की कोशिश के रूप में भी देखा गया और इसके बाद वह एक्टिव मोड में भी नजर आईं. लेकिन अब बीजेपी की पहली सूची में कई समर्थकों के टिकट कट जाने के बाद कहा जा रहा है कि वसुंधरा नाराज हैं. हालांकि, वसुंधरा ने सार्वजनिक रूप से इसे लेकर कुछ नहीं कहा है, ना नाराजगी ही जाहिर की है. बीजेपी की पहली सूची आने के बाद वसुंधरा राजे ने उन नेताओं को बधाई जरूर दी थी जिनके इस सूची में नाम हैं.
चुनाव आयोग ने अब राजस्थान में मतदान की तारीख दो दिन और आगे बढ़ा दी है. राजस्थान में वोटिंग अब 23 की जगह 25 नवंबर को होगी. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि जिस तरह से चुनाव आयोग ने शादियों के मुहूर्त को देखते हुए मतदान की तारीख बदल दी, क्या बीजेपी भी पहली सूची में कोई फेरबदल करेगी?

Comments